BJP MP मेनका गांधी ने Journalists को कहा 'ब्लैकमेलर', मामले पर शुरू हुई राजनीति | वनइंडिया हिंदी

2020-09-03 17

MP from Sultanpur in Uttar Pradesh and BJP leader Maneka Gandhi reached her parliamentary constituency on a four-day visit. Here on Wednesday, Aam Aadmi Party workers took to the streets and demonstrated. Earlier, a suit has been filed in the civil court expressing displeasure over the statement that journalists were called blackmailers.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद और बीजेपी की नेता मेनका गांधी चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची हैं। यहां पर बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इससे पहले पत्रकारों को ब्लैकमेलर कहे जाने वाले बयान पर भी नाराजगी जताते हुए दीवानी न्यायालय में एक वाद दर्ज कराया गया है।

#UttarPradesh #ManekaGandhi #Journalists